टिस्को टाउन सोसायटी का हुआ वेज-रिवीजन समझौता, कर्मचारियों को Rs 1800 का लाभ
जमशेदपुर: जुस्को परिसर स्थित एजुकेशन हॉल में टिस्को टाउन डिवीजन क्रेडिट सोसायटी के कर्मचारियों के वेज-रिवीजन समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. यह 1 जुलाई 2015 से लंबित था. समझौते पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, सोसायटी के चेयरमैन इंद्रजीत राय, वाइस चेयरमैन बीके दुबे, कमेटी सदस्य सीडीएस कृष्णन, मनीष कुमार […]
जमशेदपुर: जुस्को परिसर स्थित एजुकेशन हॉल में टिस्को टाउन डिवीजन क्रेडिट सोसायटी के कर्मचारियों के वेज-रिवीजन समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
यह 1 जुलाई 2015 से लंबित था. समझौते पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, सोसायटी के चेयरमैन इंद्रजीत राय, वाइस चेयरमैन बीके दुबे, कमेटी सदस्य सीडीएस कृष्णन, मनीष कुमार दूबे, एसके देव, जीपी जायसवाल, पीके बनर्जी, बिनोद कुमार शर्मा, एके सिंह, एके राय, एके पांडेय तथा सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किये.