‘सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाले गद्दार’
जमशेदपुर :पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा भ्रामक और फर्जी बताकर सबूत मांगने वाले अरविंद केजरीवाल, संजय निरुपम, दिग्विजय सिंह, फिल्मकार ओमपुरी तथा सलमान खान की निंदा की गयी. पूर्व सैनिकाें ने कहा कि सेना प्रमुख के हवाले से जब […]
पूर्व सैनिकाें ने कहा कि सेना प्रमुख के हवाले से जब सार्वजनिक रूप से बयान दिया गया ताे इस पर सवाल उठाने वालाें काे देश में रहने का अधिकार नहीं है. साकची गोलचक्कर पर 70 से भी ज्यादा पूर्व सैनिक और 50 अन्य संगठनों ने राजनेता व कलाकारों का पुतला फूंका. संगठन महामंत्री वरुण कुमार के नेतृत्व में रैली निकली गयी जो शहीद चाैक से वापस साकची गोलचक्कर आकर समाप्त हुई. जुलूस में शामिल पूर्व सैनिक .. देश के गद्दारों भारत छोड़ो… भारतमाता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
पुतला दहन में सुशील सिंह, राजदेव सिंह, राजीव रंजन, उत्पल सिन्हा, अजय सिंह, के एम सिंह, जावेद हुसैन, सुरेंद्र सिंह, गोविंद राय, राजेश पांडेय, शत्रुघ्न प्रसाद, शिवशंकर चक्रवर्ती, प्रमोद कुमार, सागर तिवारी, हरि सिंह, सुभाष कुमार, बिजेंद्र सिंह, अभय सिंह, काम बाबू, पी अन्ना राय, संजीव सिंह, दिनेश कुमार के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लाेगाें ने हिस्सा लिया.