25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के नेता प्रेम राय की मौत, मर्सी में हंगामा

जमशेदपुर: बर्मामाइंस रुइया पहाड़ निवासी सह कांग्रेसी नेता प्रेम राय (56 वर्षीय) का निधन मंगलवार रात को बारीडीह मर्सी अस्पताल में हो गया. वे दमा रोग से पीड़ित थे. परिजन ने रुपये जमा नहीं करने पर मरीज का ऑक्सीजन मास्क खोलने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और हंगामा […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस रुइया पहाड़ निवासी सह कांग्रेसी नेता प्रेम राय (56 वर्षीय) का निधन मंगलवार रात को बारीडीह मर्सी अस्पताल में हो गया. वे दमा रोग से पीड़ित थे. परिजन ने रुपये जमा नहीं करने पर मरीज का ऑक्सीजन मास्क खोलने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया.

इधर हंगामे की सूचना पाकर बिरसानगर और सिदगोड़ा पुलिस पहुंची. कांग्रेसी नेता विजय खान भी पहुंचे. सभी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने लिखित शिकायत करने पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर और बिल माफ कराने की बात कहते हुए मामला शांत कराया. बिल माफ करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. इस संबंध में सिदगोड़ा पुलिस को परिजनों ने लिखित शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक प्रेम राय को 15 सितंबर को इलाज के लिये मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल का बिल 60 हजार रुपये तक पहुंच गया. परिवार के लोगों ने 27 हजार रुपये जमा किया था. बाकी रुपये परिजन देने में असमर्थ थे. बिल नहीं चुकाये जाने के कारण मंगलवार की देर रात रोगी को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया और मुंह से ऑक्सीजन मास्क भी निकाल दिया गया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गयी. बुधवार को बिल बकाया होने पर शव रिलीज करने पर प्रबंधन मना कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया. अंत में हुई वार्ता पर अस्पताल प्रबंधन झुका अौर 40 हजार बिल माफ किया अौर शव को परिजन को सुपुर्द किया.
पिता की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. बिल बकाया था, हमलोग जेवर बेचकर रुपये जमा किये. आगे और पैसे जमा करने की व्यवस्था कर रहे थे. इस बीच मास्क खोल दिया गया, जिससे पिता की मौत हो गयी. बबलू राय, मृतक का बेटा bजो भी आरोप लगाया गया है, वह गलत है. मरीज की स्थिति ठीक नहीं थी. वह बाहर ले जाने की सलाह दे रहे थे. इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गयी. बिल माफ कर दिया गया है.
हेड सिस्टर जस्सी, मर्सी अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें