जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सात पद और नौ एग्जिक्यूटिव मेंबर के होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा जमा किये गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम गुरुवार को शुरू हुआ.
चुनाव समिति के पदाधिकारी केपी सिंह, देवेंद्र सिंह, ओपी अग्रवाल तथा सहयोगी ने अपराह्न् तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक स्क्रूटनी का काम किया. शुक्रवार को बचे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी. चुनाव पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार को 2.30 बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी.
सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी. मालूम हो कि चुनाव में सभी पदों के लिए 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सर्वाधिक 49 नामांकन पत्र एग्जिक्यूटिव मेंबर के लिए जमा हुए. अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए 9, महासचिव के लिए 6, संयुक्त सचिव के लिए 26, कोषाध्यक्ष के लिए 6, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए 12 नामांकन पत्र जमा हुए हैं.