10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल. 400 वाइफाइ हॉट स्पॉट बनेंगे

जमशेदपुर :बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने कहा कि अगले पांच माह में झारखंड में एक हजार आैर जमशेदपुर के व्यस्त कमर्शियल ठिकानाें पर 400 वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा दी जायेगी. जमशेदपुर में बड़े स्तर पर केबुल बिछाया जायेगा. मानगाे, आदित्यपुर आैर वैसे क्षेत्र जहां केबुल के कारण कनेक्शन नहीं दिया जा रहा […]

जमशेदपुर :बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने कहा कि अगले पांच माह में झारखंड में एक हजार आैर जमशेदपुर के व्यस्त कमर्शियल ठिकानाें पर 400 वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा दी जायेगी. जमशेदपुर में बड़े स्तर पर केबुल बिछाया जायेगा. मानगाे, आदित्यपुर आैर वैसे क्षेत्र जहां केबुल के कारण कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था, वहां दिसंबर से अॉन डिमांड कनेक्शन दिया जायेगा. श्री ठाकुर साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि रांची-धनबाद के बाद अब जमशेदपुर में सभी पुराने बीटीएस में नये उपकरण लगाये जा रहे हैं इससे हर क्षेत्र में बेहतर 2-3जी कनेक्टिविटी बनी रहेगी. सुदूर-देहात क्षेत्र में जहां 2-3जी नहीं पहुंचा है, वहीं बीएसएनएल सीधे 4 जी सेवा प्रदान करेगा. इसके लिए जीआइआे-आइपी से करार हाे गया है. उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानाें में नये टावर लगाये जाने हैं, इसके लिए सीधे एसडीइ माेबाइल विनाेद कुमार 9431180014 या जीएम.जेएसआरएटदरेटबीएसएनएल.सीआे.आइएन पर अपना विवरण भेज सकते हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि बीएसएनएल स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

समाराेह में बीएसएनएल के डॉ मृत्युंजय सिंह, ज्वाइंट जीएम दिल्ली बीके सिन्हा, केके सिंह, प्रेम रंजन, बसंत बारजाे, एसएन प्रसाद, लाल बिहारी, राम नरेश राय, पीके सिन्हा, रामनरेश प्रसाद के अलावा अन्य लाेग माैजूद थे. इस मौके पर रक्तदान शिविर में 66 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया. इस अवसर पर सीजीएम केके ठाकुर ने लॉयल कस्टमर के रूप में साकची के कमल सिंघानिया, कदमा के टी दास गुप्ता व बिरसानगर के देवेंद्र प्रसाद सिंह काे सम्मानित किया.
दो माह में ऑन डिमांड लैंडलाइन : संजीव वर्मा
बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि जमशेदपुर में दाे माह में अॉन डिमांड लैंडलाइन सेवा दी जायेगी. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए कस्टमर केयर- कॉल सेंटर बनाने की पहल की जायेगी.
पुराने उपभोक्ता और कर्मचारी पुरस्कृत हुए
इस अवसर पर पुराने उपभाेक्ताओं को पुरस्कृत किया गया. वहीं बेहतर काम करनेवाले कर्मचारियाें काे भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें