चौथा नेशनल हो यूथ मीट 14-15 को
जमशेदपुर: चौथा नेशनल हो यूथ मीट-2016 का आयोजन लौहनगरी जमशेदपुर में होगा. यह आयोजन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में 14 व 15 अक्तूबर को होगा. इसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, असम, प. बंगाल, छत्तीसगढ़, मेघालय एवं ओड़िशा समेत अन्य राज्यों से करीब 4000 यूथ शिरकत करेंगे. इस दौरान पारंपरिक व आधुनिक गीत-संगीत रंगारंग सांस्कृतिक […]
जमशेदपुर: चौथा नेशनल हो यूथ मीट-2016 का आयोजन लौहनगरी जमशेदपुर में होगा. यह आयोजन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में 14 व 15 अक्तूबर को होगा. इसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, असम, प. बंगाल, छत्तीसगढ़, मेघालय एवं ओड़िशा समेत अन्य राज्यों से करीब 4000 यूथ शिरकत करेंगे. इस दौरान पारंपरिक व आधुनिक गीत-संगीत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
साथ ही फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा. गुरुवार गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज युवा महासभा का कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक हुई. युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सबों को जिम्मेवारी बांटी गयी. बैठक में गोमिया सुंडी, राजेश कंडेयांग, सुशील सांवैया, उपेंद्र बानरा, मनोज मेलगांडी, राय सिंह बिरूआ, सूरज मनी बिरूली, बासमती हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.