चिटफंड में पैसे के विवाद में की हत्या!
जमशेदपुर: बोड़ाम थानान्तर्गत पातीपानी नाले में मिले महिला के शव की पहचान कर ली गयी है. शव दाईगुट्टू रोड नंबर छह नया शिव मंदिर के समीप रहने वाली संध्या देवी का निकला. सूचना पाकर संध्या के पति मिथिलेश यादव व परिवार के अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. संध्या देवी के सिर व शरीर के कई […]
जमशेदपुर: बोड़ाम थानान्तर्गत पातीपानी नाले में मिले महिला के शव की पहचान कर ली गयी है. शव दाईगुट्टू रोड नंबर छह नया शिव मंदिर के समीप रहने वाली संध्या देवी का निकला. सूचना पाकर संध्या के पति मिथिलेश यादव व परिवार के अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. संध्या देवी के सिर व शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान मिले हैं.
इस संबंध में बोड़ाम थाने में एएसआइ सोमा सोरेन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. महिला अपने घर से चार अक्तूबर से लापता थी. पति मिथिलेश यादव ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.
अनवर ने दी थी धमकी. मिथिलेश यादव ने बताया कि उसकी पत्नी संध्या देवी ने एमजीएम के डांगा में रहने वाले अनवर के कहने पर एक लाख रुपये का चिटफंड शुरू किया था. चार-पांच माह तक उसने फंड का पैसा अनवर को जमा किया. सितंबर में वह फंड का पैसा उठाना चाह रही थी, तो अनवर ने उसे उठाने नहीं दिया. इसके बाद संध्या ने फंड का पैसा नहीं दिया. इसके बाद अनवर उसकी सब्जी दुकान पर आया था और फंड के रुपये नहीं देने पर धमकी दे गया था. पुलिस ने अनवर की तलाश में डांगा में छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला.
बच्चों के कपड़े लेने गयी थी संध्या
मिथिलेश यादव ने बताया कि वह गोलगप्पे का ठेला लगाता है और उसकी पत्नी संध्या देवी मानगो में बाल्टी कारखाने के सामने सब्जी बेचती थी. चार अक्तूबर की शाम साढ़े छह बजे बच्चों के कपड़े लेने की बात कह वह घर से निकली थी. उसने आधे घंटे में वापस आने की बात कही थी, लेकिन नहीं लौटी. रात में मोबाइल फोन पर कॉल किया गया, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. शुक्रवार को उसकी हत्या की सूचना मिली. सूचना पाकर मानगो पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.