सीजीपीसी सलाहकार जवाहर सिंह का निधन
जमशेदपुर. सीजीपीसी के सलाहकार व मानगो गुरुद्वारा के ट्रस्टी जवाहर सिंह (73) का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने सुबह साढ़े आठ बजे मानगो माधो बाग कॉलोनी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को टीएमएच शीतगृह में रखा गया है. वे रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी भी थे. उनकी अंत्येष्टि रविवार को सुबह […]
जमशेदपुर. सीजीपीसी के सलाहकार व मानगो गुरुद्वारा के ट्रस्टी जवाहर सिंह (73) का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने सुबह साढ़े आठ बजे मानगो माधो बाग कॉलोनी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को टीएमएच शीतगृह में रखा गया है. वे रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी भी थे. उनकी अंत्येष्टि रविवार को सुबह 11 बजे सुवर्णरेखा घाट पर किया जायेगा.
10 बजे उनके आवास से शव यात्रा निकलेगी. तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी प्रधान इन्दरजीत सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, रामगढ़िया सभा के प्रधान जसबीर सिंह संधु, महासचिव जसबीर सिंह तथा टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.