दुमुहानी होगा शहर का पहला ग्रीन विसर्जन घाट
जमशेदपुर : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सोनारी दुमुहानी में ग्रीन घाट बनाने के लिए चयन किया है. घाट पर जुस्को की ओर से दो कुड़ेदान रखा जायेगा, ताकि पूजा कमेटी के लोग कचरे को नदी के पानी में लेकर न जायें. एक कूड़ेदान में जैविक कचरा(गिला कचरा) अौर दूसरे में सूखा कचरा रखा जायेगा. […]
जमशेदपुर : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सोनारी दुमुहानी में ग्रीन घाट बनाने के लिए चयन किया है. घाट पर जुस्को की ओर से दो कुड़ेदान रखा जायेगा, ताकि पूजा कमेटी के लोग कचरे को नदी के पानी में लेकर न जायें. एक कूड़ेदान में जैविक कचरा(गिला कचरा) अौर दूसरे में सूखा कचरा रखा जायेगा. कचरा उठाव जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को के कर्मचारी करेंगे.
सोनारी दोमुहानी में इलाके के अलावा सोसाइटी का मिलाकर करीब 40 दुर्गा भगवान की प्रतिमा का विसर्जन होता है. यहां जिला प्रशासन (जमशेदपुर अक्षेस) अौर जुस्को ने साफ-सफाई की है अौर विसर्जन से पूर्व लाइट का इंतजाम किया है. इधर, दुर्गापूजा अौर मुहर्रम को लेकर सुवर्णरेखा अौर खरकई नदी के नौ विसर्जन घाटों में (डेंजर घाट समेत) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डेंजर जोन में विसर्जन की इजाजत नहीं होगी. वहां आम लोगों की सुरक्षा के लिए लाल झंडे लगाये जायेंगे. जुस्को ने घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी का इंतजाम करने का आदेश दिया है.