पारडीह : कोयला लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर : पारडीह चौक सीटी स्कैन होटल के पास कोयला लदा ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक (जेएच02एन-0917) के चालक किशोर गोसाई और खलासी लालू गोप को गिरफ्तार किया है. आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज […]
जमशेदपुर : पारडीह चौक सीटी स्कैन होटल के पास कोयला लदा ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक (जेएच02एन-0917) के चालक किशोर गोसाई और खलासी लालू गोप को गिरफ्तार किया है.
आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. घटना 8 अक्तूबर की है. पुलिस के मुताबिक रामगढ़ से रमेश सिंह ने पोडा कोयला लोड कर ट्रक चालक को झारखंड के सामू कोल डिपो पर ले जाने के लिए दिया था. किसी भी तरह का कागजात पुलिस को प्रस्तुत नहीं किया गया.