जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास के ठीक पीछे क्वार्टर में रविवार को दिन दहाड़े चोर अलमीरा का ताला तोड़ कर साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर समेत 25 हजार रुपये नगदी ले उड़े. चोरी की घटना एग्रिको क्राॅस रोड नंबर 1 क्वार्टर नंबर एल 5/ 28 निवासी टाटा स्टील में फोरमेन एसएन ठाकुर के घर में घटी. तब परिवार के लोग बाहर थे. रविवार दोपहर लगभग दो बजे एसएन ठाकुर पत्नी के साथ मानगो स्थित ससुराल गये थे. जाते समय घर के आगे-पीछे का गेट लॉक कर गये थे. लगभग 4.30 बजे घर लौटे तो ताला टूटा हुआ पाया. चार गोदरेज अौर ड्रेसिंग टेबुल का लॉक टूटा था.
अलमीरा में रखे टॉप्स, झुमका, बाला, हार समेत सभी स्वर्णाभूषण अौर नगद रुपये गायब थे. श्री ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस व अपने रिश्तेदारों को दी. इसके बाद श्री ठाकुर के समधि व झाविमो नेता जटा शंकर पांडेय व समर्थक यहां पहुंचे. चोेर संभवत: पीछे की दीवार फांद कर भीतर घुसे थे. सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने भी मौके पर जांच की.