पति व बेटे ने मिलकर मार डाला
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा गंगा विहार कॉलोनी के अनुगंगा ब्लॉक के बंद फ्लैट नंबर 403 नर्स अल्पना लाहा (45) की सड़ी-गली लाश पुलिस ने बरामद की है. बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस 8 अक्तूबर की रात को फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसी और पलंग के […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा गंगा विहार कॉलोनी के अनुगंगा ब्लॉक के बंद फ्लैट नंबर 403 नर्स अल्पना लाहा (45) की सड़ी-गली लाश पुलिस ने बरामद की है. बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस 8 अक्तूबर की रात को फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसी और पलंग के नीचे चटाई में लपेटे शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया. पुलिस के मुताबिक लाश लगभग 25 दिन पुरानी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की शाम में अल्पना का भाई एमजीएम थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत की.
मृतका के भाई दामोदर नायक के बयान पर संदेह व्यक्त करते हुए पति सुभाष लाहा और बेटे सोमनाथ लाहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस ने सोनारी अंकुर होटल में चाइनिज कुक का काम करने वाले बेटे सोमनाथ लाहा से संपर्क किया, जिसके बाद वह फरार हो गया. सोमनाथ ने पहले पुलिस को 15 मिनट में एमजीएम थाना पहुंचने की बात कही, लेकिन बाद में फोन बंद कर दिया. पुलिस उसका पता लगा रही है.