आस्था: मुख्यमंत्री रघुवर दास जयराम यूथ व एस टाइप पूजा पंडाल पहुंचे, कहा पर्व-त्योहार संस्कृति के स्तंभ हैं

आदित्यपुर/गम्हरिया: आदित्यपुर, गम्हरिया व आसपास में छिटपुट घटनाओं के साथ प्रतिमाओं विसर्जन सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवमी को जयराम स्पोर्टिंग क्लब एम टाइप व सिंहभूम ब्वाॅयज क्रिकेट क्लब एस टाइप के दुर्गापूजा पंडाल में मां के दर्शन किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति के स्तंभ हैं. दुर्गापूजा व मुहर्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:00 AM
आदित्यपुर/गम्हरिया: आदित्यपुर, गम्हरिया व आसपास में छिटपुट घटनाओं के साथ प्रतिमाओं विसर्जन सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवमी को जयराम स्पोर्टिंग क्लब एम टाइप व सिंहभूम ब्वाॅयज क्रिकेट क्लब एस टाइप के दुर्गापूजा पंडाल में मां के दर्शन किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति के स्तंभ हैं. दुर्गापूजा व मुहर्रम देश की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है. यह हमारे भाईचारा व एकता का परिचय देते हैं. इसे और मजबूत बनाना है.
दो घाटों पर हुआ विसर्जन
मंगलवार को खरकई पुल के पास व पथ संख्या 32 के घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कई पूजा समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित समय शाम पांच बजे के काफी देर बाद हुआ, जबकि भगवती संघ द्वारा समय सीमा से पहले ही किया गया. इस दौरान करीब छह घंटे तक क्षेत्र की बिजली कटी रही.
पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए एसपी इंद्रजीत माहथा ने सुवांक से पुरस्कृत किया है. पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मियों में 29 अधिकारी, 95 आरक्षी व 102 जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं.
पूर्व सीएम ने किया भोग ग्रहण : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दशमी को भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह के आवास पर भोग ग्रहण किया और दुगनी व एम टाइप स्थित पूजा पंडालों में जाकर मां के दर्शन किये.
विद्युत महतो जुलूस में शामिल हुए : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छोटा गम्हरिया द्वारा निकाले गये विसर्जन जुलूस में सांसद विद्युत वरण महतो अपनी पत्नी उषा महतो के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने माता की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

Next Article

Exit mobile version