घायल मिला बाइ सिक्सकर्मी, मौत

जमशेदपुर : बिरसानगर 1-बी आस्था सिटी के रहने वाले टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मी आनंद (30) की मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 11 अक्तूबर की सुबह टेल्को जे-टाइप नेपाल बिल्डिंग के पास आनंद को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया था. उसके कुछ दोस्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:01 AM
जमशेदपुर : बिरसानगर 1-बी आस्था सिटी के रहने वाले टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मी आनंद (30) की मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 11 अक्तूबर की सुबह टेल्को जे-टाइप नेपाल बिल्डिंग के पास आनंद को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया था.

उसके कुछ दोस्तों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया गया है. घटना के संबंध में आनंद के पिता मधुसूदन सिंह ने टेल्को थाना में हत्या की आशंका जताते हुए उचित जांच करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. आनंद के परिवार के लोगों ने बताया कि 11 अक्तूबर की सुबह उन्हें टाटा मेन अस्पताल से फोन पर सूचना मिली. जब परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे तो आनंद की मौत हो चुकी थी.

घटना कब हुई, कौन उसे अस्पताल में भर्ती कराया इसके बारे में कोई भी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं मिली है. इधर, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर की रात को आनंद अपने घर से घूमने के लिए निकले थे. रात करीब 12 बजे कुछ दोस्तों ने टेल्को ट्रक पार्क के पास उसे घूमते देखा था.

11 अक्तूबर की सुबह आनंद को नेपाल बिल्डिंग के पास गंभीर रूप से जख्मी हालत में हालत में गिरा हुआ पाया गया. जिसके बाद आस पास के युवक उसे टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर आये जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से परिवार वाले सदमे में हैं.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कलाकार भी था आनंद : आनंद के दोस्तों ने बताया कि बाइ सिक्सकर्मी आनंद कलाकार भी था. वह कई नाटक और मंच पर काम कर चुका था.

Next Article

Exit mobile version