जमशेदपुर: तार कंपनी में वेज रिवीजन का मामला एक बार फिर यूनियन और प्रबंधन के बीच प्रस्तावों के अंतर पर आकर फंसा हुआ है. इसे लेकर प्रबंध निदेशक नीरजकांत की वेज रिवीजन को लेकर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के साथ बातचीत हुई. बैठक में एजीएम अमित सहाय के अलावा यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी भी मौजूद थे.
इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से यूनियन के 6000 रुपये देने के प्रस्ताव से इनकार कर दिया गया. वहीं 4100 रुपये देने का प्रस्ताव एक बार फिर से मैनेजमेंट ने यूनियन को दे दिया है. करीब दो घंटे तक चली बैठक के दौरान किसी तरह का कोई फैसला नहीं हो पाया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि सौहाद्र्र वातावरण में बातचीत हुई है और आने वाले दिनों में रास्ता निकल जायेगा.
एमडी से कोई बात नहीं हुई ‘प्रभात खबर‘ के बुधवार के अंक में एमडी के साथ यूनियन के अध्यक्ष की बातचीत होने की बात कही गयी थी, गलती से एमडी के नाम पर आशीष अधिकारी का नाम छप गया था. जबकि वेज रिवीजन को लेकर यूनियन की आंतरिक बैठक हुई थी.