नौकरी बाद में, पहले ट्रेनिंग दिलायें
जमशेदपुर: टाटा स्टील के निबंधित पुत्रों ने टाटा वर्कर्स यूनियन पदाधिकारियों का घेराव किया तथा नौकरी की बजाय पहले ट्रेनिंग दिलाने की मांग की. यूनियन पदाधिकारियों ने निबंधितों की बातें सुनी तथा सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन दिया. निबंधित पुत्रों ने बुधवार को डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य पदाधिकारियों से समय मांगा […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के निबंधित पुत्रों ने टाटा वर्कर्स यूनियन पदाधिकारियों का घेराव किया तथा नौकरी की बजाय पहले ट्रेनिंग दिलाने की मांग की. यूनियन पदाधिकारियों ने निबंधितों की बातें सुनी तथा सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन दिया.
निबंधित पुत्रों ने बुधवार को डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य पदाधिकारियों से समय मांगा था. अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में अध्यक्ष का कामकाज देख रहे संजीव चौधरी ने इसे लेकर सारे पदाधिकारियों को बुलाया. सारे निबंधित बातचीत के लिए पूर्वाह्न् 11 बजे पहुंचे. बातचीत प्रारंभ हुई.
निबंधित पुत्रों ने कहा कि आइटीआइ डिप्लोमा की ट्रेनिंग तमाड़ में टाटा स्टील दे रही है तो वहां भी उन लोगों का समायोजन किया जाये. जब ठेका मजदूरों को ट्रेनिंग देकर कंपनी काम करा सकती है तो हम लोगों को क्यों नहीं काम पर बुलाया जा सकता है.
श्री चौधरी ने बताया कि उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने इस मुद्दे को उठाया भी था, जिसे मैनेजमेंट ने भी गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर हम लोग सकारात्मक बातचीत करेंगे और बीच का रास्ता जरूर निकाला जायेगा. इन लोगों ने कहा कि अध्यक्ष के आने के बाद आवश्यक कदम जरूर उठाया जायेगा.