अब स्किट नहीं करेंगी गाड़ियां
जमशेदपुर: अब जमशेदपुर की सड़कों को तैयार करने में फ्रांस की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जुस्को कंपनी ने फ्रांस की माइक्रो सरफेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू किया है. इसके तहत बिष्टुपुर के आसपास करीब 23000 वर्ग मीटर की सड़कों को इस तकनीक से तैयार किया गया है. मुंबई और अहमदाबाद के […]
जमशेदपुर: अब जमशेदपुर की सड़कों को तैयार करने में फ्रांस की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जुस्को कंपनी ने फ्रांस की माइक्रो सरफेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू किया है.
इसके तहत बिष्टुपुर के आसपास करीब 23000 वर्ग मीटर की सड़कों को इस तकनीक से तैयार किया गया है. मुंबई और अहमदाबाद के बाद जमशेदपुर में इस तरह की सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क निर्माण में कोल्ड मिक्स तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. इससे गाड़ियों के गिरने या स्किट करने का कम से कम खतरा रहेगा.
भारत में इस तरह की तकनीक को लाने वाली जुस्को पहली निजी कंपनी है. उम्मीद की जा रही है आनेवाले दिनों में पूरे शहर में इस तरह की सड़कें तैयार की जायेंगी. विश्व के कई देश हाइवे तक का निर्माण इस तकनीक से कर रहे हैं. निजी एजेंसियों ने इसको अंगीकृत कर सरकार को भी लाभ पहुंचाया है.