शराब पिलाकर कर दी हत्या

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्सकर्मी आनंद की हत्या में पिता मधुसूदन सिंह ने तीन दोस्त पंकज, जसीन और राजन पर साजिश के तहत बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. मधुसुदन सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे आनंद की मौत गिरने से नहीं हुई, बल्कि उसकी सुनियोजित हत्या की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:41 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्सकर्मी आनंद की हत्या में पिता मधुसूदन सिंह ने तीन दोस्त पंकज, जसीन और राजन पर साजिश के तहत बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. मधुसुदन सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे आनंद की मौत गिरने से नहीं हुई, बल्कि उसकी सुनियोजित हत्या की गयी है.

आनंद का विवाद कुछ दिन पूर्व राजन के साथ हुआ था. राजन ने आनंद को जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के बीच तनाव भी चल रहा था. 10 अक्तूबर की रात 10 बजे जसीन आनंद को बुलाने घर आया था. वह आनंद को घूमने जाने की बात कहकर ले गया. यहां सभी ने मिल कर आनंद को शराब पिलायी और उसकी हत्या कर दी. अगले दिन सुबह उन्हें आनंद के टेल्को नेपाल बिल्डिंग के पास गिरे होने की जानकारी मिली. टीएमएच जाने के बाद जानकारी मिली कि आनंद की मौत हो चुकी है.

मधुसूदन सिंह ने तीनों दोस्तों पर आनंद को नेपाल बिल्डिंग से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है. 11 अक्तूबर को आनंद टेल्को नेपाल बिल्डिंग के पास गंभीर रूप से जख्मी हालत में गिरा हुआ पाया गया था. जिसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

‘आनंद के पिता मधुसूदन सिंह ने पंकज,जसीन और राजन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.’
जयंत तिर्की, टेल्को थाना प्रभारी.

Next Article

Exit mobile version