एमजीएम: सरकार ने मांगी इंसीनिरेटर की जानकारी
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल परिसर इंसीनिरेटर की जानकारी सरकार ने प्रबंधन से मांगी है. अस्पताल अधीक्षक को भेजे गये पत्र में स्वास्थ्य उप सचिव ने यहां पूर्व से लगे इंसीनिरेटर की स्थिति एवं वर्तमान में इंसीनिरेटर क्रय किया गया अथवा नहीं, इसे लेकर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. अधीक्षक की ओर से भेेजे […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल परिसर इंसीनिरेटर की जानकारी सरकार ने प्रबंधन से मांगी है. अस्पताल अधीक्षक को भेजे गये पत्र में स्वास्थ्य उप सचिव ने यहां पूर्व से लगे इंसीनिरेटर की स्थिति एवं वर्तमान में इंसीनिरेटर क्रय किया गया अथवा नहीं, इसे लेकर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.
अधीक्षक की ओर से भेेजे गये जवाब में बताया गया है कि अस्पताल में पूर्व से लगे इंसीनिरेटर मशीन की स्थिति काफी जर्जर है. उसका एक ही क्वाइल काम कर रहा है. किसी तरह अस्पताल से निकलने वाले कचरे का निष्पादन इससे किया जा रहा है. नये इंसीनिरेटर की खरीद के लिए टेंडर जारी किया गया है.