युवक को अगवा कर पीटा, चेन छीनी
घायल हबीबुद्दीन अपने दोस्त के साथ भालुबासा आई फोन की सर्विस कराने गया था जमशेदपुर. जुगसलाई के रहने वाले हबीबुद्दीन को सलमान और भाजपा नेता दयाशंकर पांडेय के पोते विजय पांडेय और उसके दोस्तों ने अगवा कर जम कर पिटाई कर दी और शास्त्रीनगर के पास छोड़ कर मौके से फरार हो गये. इस दौरान […]
घायल हबीबुद्दीन अपने दोस्त के साथ भालुबासा आई फोन की सर्विस कराने गया था
जमशेदपुर. जुगसलाई के रहने वाले हबीबुद्दीन को सलमान और भाजपा नेता दयाशंकर पांडेय के पोते विजय पांडेय और उसके दोस्तों ने अगवा कर जम कर पिटाई कर दी और शास्त्रीनगर के पास छोड़ कर मौके से फरार हो गये. इस दौरान सलमान और अन्य युवकों ने उसके गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन और पैसे छीन लिये.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग उसे सीतारामडेरा थाने लेकर गये. इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. हबीबुद्दीन ने सीतारामडेरा थाने में सलमान, विजय पांडेय सहित अन्य दस युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना शुक्रवार की है. घटना के संबंध में घायल हबीबुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त शहजाद अफरोज के साथ भालुबासा जम्बो टावर में अपने आई फोन की सर्विस कराने के गया था.
इस दौरान सलमान अपने कुछ दोस्तों के साथ आया और मारते हुए उसे जीप पर बैठा कर अपने घर भालूबासा ले गया. वहां ले जाने के बाद सभी युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की. उसके बाद विजय पांडेय और अन्य युवक उसे जीप पर बैठा कर टोल ब्रिज के रास्ते अपने घर शास्त्रीनगर ले गये. घर के अंदर ले जाने के बाद रॉड, डंडे, चेन और बेल्ट से फिर उसकी पिटाई की गयी. जब वह बेहोश हो गया, तो उसे शास्त्रीनगर के पास ले जा कर छोड़ दिया.
घायल हबीबुदीन के चाचा नुरुद्दीन ने बताया कि घटना के संबंध में हबीबुद्दीन के दोस्त सहजाद अफरोज ने इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वे लोग सभी उसे खोजते हुए शास्त्रीनगर पहुंचे. जहां पर हबीबुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया. चाचा नुरुद्दीन ने बताया कि विजय पांडेय,सलमान और हबीबुद्दीन का पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है. जिसके बाद दोनों पक्ष में सुलह भी हो गयी थी.