मेडिकल दुकान की आड़ में हो रहा था सट्टेबाजी का खेल

जमशेदपुर: जुगसलाई में आइपीएल सट्टाबाजी में हार के कारण युवक द्वारा फांसी लगाये जाने की घटना के बाद शहर की पुलिस की नींद खुली. जुगसलाई पुलिस ने बुधवार की रात नौ बजे गोशाला टॉकिज के सामने जैन मेडिकल में छापामारी की. पुलिस ने मेडिकल की आड़ में सट्टेबाजी का खेल खेलने वाले दुकानदार नितेश जैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

जमशेदपुर: जुगसलाई में आइपीएल सट्टाबाजी में हार के कारण युवक द्वारा फांसी लगाये जाने की घटना के बाद शहर की पुलिस की नींद खुली. जुगसलाई पुलिस ने बुधवार की रात नौ बजे गोशाला टॉकिज के सामने जैन मेडिकल में छापामारी की. पुलिस ने मेडिकल की आड़ में सट्टेबाजी का खेल खेलने वाले दुकानदार नितेश जैन तथा उसके स्टाफ कौशिक रुद्र उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. दोनों जुगसलाई बंगाली पाड़ा के निवासी हैं. पुलिस ने दुकान व नितेश के घर छापामारी कर 1.97 लाख रुपये, 30 मोबाइल फोन, चाजर्र व कंप्यूटर समेत सट्टा खेलने के रसीद व दस्तावेज बरामद किये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. डीएसपी कन्हैया उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की है. सट्टेबाजी गिरोह में शामिल सदस्यों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जुगसलाई पुलिस को सूचना मिली कि आइपीएल मैच में जैन मेडिकल के मालिक द्वारा जुगसलाई में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी करायी जा रही है.