बेहतर फोटोग्राफी के गुर सीखे फोटोग्राफर
आदित्यपुर. स्थानीय फोटोग्राफरों की ओर से शनिवार को मधुवन होटल में सिनेमाटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुंबई से आये खुशदीप सिंह ने फोटोग्राफी की बारीकियों को बताते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से तकनीक में काफी बदलाव आया है. उन्होंने इस क्षेत्र में अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि फोटोग्राफी को […]
आदित्यपुर. स्थानीय फोटोग्राफरों की ओर से शनिवार को मधुवन होटल में सिनेमाटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुंबई से आये खुशदीप सिंह ने फोटोग्राफी की बारीकियों को बताते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से तकनीक में काफी बदलाव आया है.
उन्होंने इस क्षेत्र में अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि फोटोग्राफी को कैरियर बनाया जा सकता है. कॉमर्सियल चैनल के लिए भी काम करने से पहचान मिलती है. श्री सिंह जमशेदपुर के ही निवासी हैं. उनके पिता दिदार सिंह भी इसी क्षेत्र में थे और शादी-ब्याह के मौके के लिए फोटोग्राफी करते थे.
इसमें हाथ बंटाते हुए उन्होंने मास कॉम का कोर्स किया. कई सिरियल व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए उन्होंने काम किया है. इस अवसर पर मुकेश प्रसाद, अभिमन्यु, बाबूलाल प्रसाद, रोमी सिंह, रूपेश, सुमित शर्मा,बराम, राजेश, आनंद आदि उपस्थित थे.