विद्यालयों में मना हैंड वाॅशिंग डे, नहीं मिला विशेष एमडीएम

जमशेदपुर: शहर समेत जिले भर के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शनिवार को इंटरनेशनल हैंड वाॅश डे मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर के जारी आदेश के आलोक में विद्यालयों में विविध कार्यक्रम हुए. वहीं मध्याह्न भोजन में इस दिन भी बच्चों को खिचड़ी ही परोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 8:14 AM
जमशेदपुर: शहर समेत जिले भर के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शनिवार को इंटरनेशनल हैंड वाॅश डे मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर के जारी आदेश के आलोक में विद्यालयों में विविध कार्यक्रम हुए. वहीं मध्याह्न भोजन में इस दिन भी बच्चों को खिचड़ी ही परोसी गयी, जबकि विभाग की ओर से विशेष मध्याह्न भोजन परोसने का आदेश दिया गया था.
बच्चों ने निकाली रैली, ली स्वच्छता की शपथ : हैंड वाॅशिंग डे के अवसर पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुबह स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बच्चों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों के में जागरुकता फैलाने का प्रयास किया. विद्यालय की कक्षा, शौचालय समेत पूरे परिसर की साफ-सफाई, प्रार्थना सभा व छात्र-छात्राओं की व्यक्तिगत स्वच्छता जांच, बाल संसद की विशेष बैठक, स्वच्छता आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के पांच चरणों की जानकारी दी गयी. बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली व मध्याह्न भोजन से पूर्व हाथ धोए.
”हैंड वाॅशिंग डे पर विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित निर्देश पत्र में बताया गया था कि इस दिन बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन दिया जायेगा, लेकिन सेंट्रल किचन से आम दिनों की तरह खिचड़ी की ही आपूर्ति की गयी.
सुशीला बाड़ा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, आदिवासी कल्याण विद्यालय, उलीडीह, मानगो
”शनिवार हो हैंड वाॅशिंग डे मनाया गया. शनिवार का दिन दिन होने के कारण बच्चों को खिचड़ी परोसी गयी.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version