सोसायटी सदस्यों को 14 % लाभांश
जमशेदपुर : टिस्को मशीन शॉप को -ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 96वीं वार्षिक अामसभा केरला क्लब हॉल में संपन्न हुई. आमसभा में अध्यक्ष बिजेश यतींद्रन पी ने सदस्यों के समक्ष 14 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की. आमसभा में गत वित्तीय वर्ष में लाभ- हानि एवं बैलेंस शीट तथा पिछली आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गयी. […]
जमशेदपुर : टिस्को मशीन शॉप को -ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 96वीं वार्षिक अामसभा केरला क्लब हॉल में संपन्न हुई. आमसभा में अध्यक्ष बिजेश यतींद्रन पी ने सदस्यों के समक्ष 14 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की. आमसभा में गत वित्तीय वर्ष में लाभ- हानि एवं बैलेंस शीट तथा पिछली आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की गयी.
आमसभा में सदस्यों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तक अनुदान राशि भी प्रदान की गयी. सभा में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष बी के सिंह, कोषाध्यक्ष एपी राव, सचिव टी कुमार, संदीप कुमार सिंह, केएल पॉल, मनोज कुमार, सुश्री निशा, बबीता सामंता, सोमा प्रभाकर, दिलप्रीत, प्रियंका, जेपी श्रीवास्तव, सौरभ आदि मौजूद थे.