एनएसआइसी: पीपीपी मोड में खुला पहला टेक्नीकल सेंटर, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

आदित्यपुर: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया करायेगा. इसके लिए एनएसआइसी मुख्यालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में जमशेदपुर के पहले टेक्निकल सेंटर के रूप में आदित्यपुर के आइएसएचटी एकेडमी को मान्यता प्रदान की है. इससे पहले इसकी आधारभूत संरचना व अन्य मामलों की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:42 AM
आदित्यपुर: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया करायेगा. इसके लिए एनएसआइसी मुख्यालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में जमशेदपुर के पहले टेक्निकल सेंटर के रूप में आदित्यपुर के आइएसएचटी एकेडमी को मान्यता प्रदान की है. इससे पहले इसकी आधारभूत संरचना व अन्य मामलों की जांच की गयी. पूरे झारखंड में इससे पहले एनएसआइसी से मान्यता प्राप्त इस तरह का टेक्निकल सेंटर सिर्फ रांची में चल रहा है. इस प्रकार आदित्यपुर का सेंटर पूरे झारखंड में दूसरा सेंटर है.
युवाओं को मिलेगी मदद
एनएसआइसी जिस तरह लघु उद्योगों की स्थापना व संचालन में सहयोग प्रदान करता है, उसी प्रकार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में मदद करेगा. इसके टेक्निकल सेंटर में प्रशिक्षण पाने वाले लोगों को एनएसआइसी टेक्निकल सर्विसेस दिल्ली की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. इसका लाभ यह होगा कि सरकारी नौकरी की परीक्षाओं तथा बैंक से ऋण लेने में उक्त प्रमाण पत्र धारकों को प्राथमिकता दी जायेगी.
तीन माह का मिलेगा कंप्यूटर प्रशिक्षण
टेक्निकल सेंटर में ट्रिपल सी कोर्स, टैली, जावा व ऑटो कैड विषय में तीन माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक बैच में 20-20 छात्र रखे गये हैं. एनएसआइसी मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण का शुल्क अलग-अलग विषयों के अनुरूप प्रशिक्षणार्थी स्वयं वहन करेंगे. प्रशिक्षण का पहला बैच चल रहा है. जो 29 अक्तूबर को समाप्त होगा.

Next Article

Exit mobile version