जमशेदपुर:शहर के 26 लोगों का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जिला परिवहन विभाग ने अपने तरह की पहली कार्रवाई में चिह्नित लोगों को किसी तरह के भी वाहन चलाने पर रोक लगा दी है.
बार-बार नियम तोड़ने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. ऐसे लोगों को चेतावनी दी गयी है कि अगर दोबारा नियमों का उल्लंघन करते इन्हें पाया गया तो उनका लाइसेंस जब्त करते हुए उसे हमेशा के लिए रद्द कर दिया जायेगा. ऐसे लोगों को फिर कभी भी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. ऐसी कार्रवाई अब तक महानगरों में की जाती रही है.
इनके लाइसेंस निलंबित : देवी प्रसाद महतो, नीरज, हर्ष कुमार, अरशद अयूब, अपूर्व, जसदेव सिंह गिल, अंशु बेरी, 474, एम रोड, रंजन दास, उद्यभानु सान्याल, अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार सेठ, निमिषा सिद्धि, शुभेंदु कुमार गांगुली, विजय कुमार मंडल, मृत्युंजय बिसोई, अनुराग प्रधान, आदर्श परमार, शांतनु घोष, अचिंता पाल, डी निखिलेश पटनायक, सूरज गुप्ता, अर्जुन मुर्मू, नवीन अगस्टीन मोहंती, परमित कुमार, अभिषेक प्रकाश व सैबल दास.

