मुख्यमंत्री रघुवर दास भोपाल रवाना, बढ़ते अपराध पर सीएम ने जतायी नाराजगी

जमशेदपुर; मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को भोपाल रवाना हो गये. वहां वे पार्टी के सम्मेलन में भाग लेेंगे. रवाना होने से पूर्व उन्होंने सोनारी एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बात की और शहर में बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की. श्री दास ने साकची गुरुद्वारा के पास हुई मारपीट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 2:45 AM
जमशेदपुर; मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को भोपाल रवाना हो गये. वहां वे पार्टी के सम्मेलन में भाग लेेंगे. रवाना होने से पूर्व उन्होंने सोनारी एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बात की और शहर में बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की.

श्री दास ने साकची गुरुद्वारा के पास हुई मारपीट व तलवारबाजी की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये तथा सिटी एसपी प्रशांत को ऐसे मामले को पूरी जवाबदेही के साथ देखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों के खिलाफ अभियान कमजोर नहीं पड़ना चाहिए. ऐसे तत्वों पर लगाम लगाया जाना चाहिए. उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष होकर काम करने को कहा.

श्री दास ने उपायुक्त अमित कुमार को सभी पहलुओं की मॉनिटरिंग करने को कहा. मुख्यमंत्री को विदा करने भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ला, कुलवंत सिंह बंटी समेत कई लोग सोनारी हवाई अड्डा पर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री दो दिन बाद भोपाल से लौट आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version