जनता की नहीं सुनी, तो सरकार को सलाम कह देंगे

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर मंगलवार को जनसंवाद का आयोजन किया. लोगों की राय ली. और उसके बाद पुलिस-प्रशासन के बहाने सरकार पर निशाना साधा. पुलिस और शराब व जमीन माफिया में साठगांठ का आरोप लगाते हुए श्री राय ने कहा कि मैं एक पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 8:06 AM
जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर मंगलवार को जनसंवाद का आयोजन किया. लोगों की राय ली. और उसके बाद पुलिस-प्रशासन के बहाने सरकार पर निशाना साधा. पुलिस और शराब व जमीन माफिया में साठगांठ का आरोप लगाते हुए श्री राय ने कहा कि मैं एक पैर सरकार के अंदर अौर एक पैर बाहर (जन भावना के साथ) रखता हूं. दोनों पैर सरकार से बाहर हो सकता है, लेकिन दोनों पैर सरकार के अंदर नहीं हो सकता है.

जन समस्याअों को उठाता रहूंगा. सिर्फ फीता काटने, वेतन लेने अौर गाड़ी में घूमने वाले मंत्री के जैसा मैं कार्य नहीं कर सकता. जनता से अलग होकर मंत्री पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं बनता. मानगो क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर क्षेत्र के लोगों की राय ली है अौर अब लोगों की भावना से सरकार को अवगत करायेंगे. यदि लगेगा कि जनता की भावना का अनादर हो रहा है अौर मेरी नहीं सुनी जा रही है तो सरकार को सलाम कर बाहर हो जायेंगे.

डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आवाज उठायी है अौर आवाज पर कार्रवाई होनी चाहिये. वह मुख्यमंत्री से मिल कर लिखित तौर पर पूरी स्थिति से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री होकर उन्होंने आधा दर्जन मामलों में पुलिस को सुबूत सोंपै. वह यह नहीं कहते कि उस पर ही कार्रवाई हो, लेकिन उसकी जांच होनी चाहिये अौर सही पाये जाने पर कार्रवाई भी होनी चाहिये, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. श्री राय ने कहा कि सरकारी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, शराब की अवैध बिक्री के कारण अपराध अौर आपराधिक गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आयी है.

बच्चे डेंडराइट नामक नशे का सेवन कर रहे हैं. वह तीन माह पूर्व से मानगो, उलीडीह क्षेत्र में पनप रहे अपराध के लक्षण से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैं. आदतन अपराध करने अौर अपराध का प्रतिकार करने वाले में भेद नहीं करेंगे तो अपराध नहीं मिटेगा. अपराध का प्रतिकार करने वाले को जेल भेज देंगे तो, जेल में वह बड़ा अपराधी हो जायेगा.

शहर के अन्य क्षेत्रों में स्क्रैप समेत अन्य कारणों से अपराध हैं, लेकिन मानगो में हो रहे अपराध सामाजिक श्रेणी के हैं अौर समाज को अपराध मुक्त कराना होगा. श्री राय ने कहा कि मानगो अपराधमुक्त हो जायेगा, क्योंकि इसकी जड़ गहरी नहीं है, पुलिस इसे क्यों नहीं खत्म कर पा रही है यह समझ से परे है. जमीन, शराब की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगायी जायेगी तो अपराध कम होगा, बच्चे कम बिगड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version