जमशेदपुर: एनएच-33 स्थित मोटर वर्ल्ड के पास बुधवार को दो ट्रेलर के बीच बाइक पर सवार दो युवकों के आ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पारडीह आशियाना रेसीडेंसी निवासी सह आरवी की कक्षा दसवीं का छात्र शाद (17) और उसका रिश्तेदार इमरान शामिल है. दोनों का टीएमएच में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सकों ने देर शाम शाद का पैर काट दिया जबकि इमरान के पैर का ऑपरेशन चल रहा था. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी थी. शाद के पिता गुलाम सरवर जमाल उर्फ शेखू आजादनगर होटल महल इन के पार्टनर हैं.
स्कूल से आने के बाद बिग बाजार गया था शाद
परिजनों के मुताबिक शाद आरवी स्कूल में कक्षा दसवीं की परीक्षा देने के दिन के साढ़े ग्यारह बजे अपने घर आया था. उसके घर पर औरंगाबाद से इमरान घूमने आया था. शाद इमरान को साथ बाइक से बिग बाजार की तरफ निकला था. बाइक शाद चला रहा था. मोटर वर्ल्ड के पास शाद ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान सामने से अचानक ट्रेलर आ गया. शाद की बाइक के पीछे एक ट्रेलर भी था. शाद की बाइक सामने ट्रेलर से टकरायी और पीछे वाले ट्रेलर ने भी जाकर बाइक को ठोकर मार दी. घटना के दोनों बीच सड़क पर गिर गये.
स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजवाया. निजी कार के जरिये अस्पताल पहुंचाया. घायल इमरान को पहले तामोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम को टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं शाद को एमजीएम अस्पताल से टीएमएच लाया गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर (सीजी04डीएस-7111) चालक मुन्ना कुमार को लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
टीएमएच में चिकित्सकों द्वारा शाद और इमरान की स्थिति नाजुक बताने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों से पुलिस ने बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. इधर,परिवार की महिलाएं टीएमएच में दोनों की सलामती की दुआएं करती रहीं.