महाप्रबंधक ने किया बेहतर सुझावों का चयन

चक्रधरपुर. दपूरे जोनल मुख्यालय गार्डनरीच कोलकाता में शुक्रवार को केंद्रीय रेल विकास शिविर के लिए चयन शिविर लगाया गया. इसमें दपूरे के चारों मंडलों के कर्मचारियों द्वारा दिये गये सुझावों का चयन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल ने आठ चयनकर्ता टीम से विचार-विमर्श किया. साथ ही चक्रधरपुर, रांची, आद्रा व खड़गपुर मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 1:21 AM
चक्रधरपुर. दपूरे जोनल मुख्यालय गार्डनरीच कोलकाता में शुक्रवार को केंद्रीय रेल विकास शिविर के लिए चयन शिविर लगाया गया. इसमें दपूरे के चारों मंडलों के कर्मचारियों द्वारा दिये गये सुझावों का चयन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल ने आठ चयनकर्ता टीम से विचार-विमर्श किया. साथ ही चक्रधरपुर, रांची, आद्रा व खड़गपुर मंडल के कर्मचारियों के बेहतर सुझावों को शामिल किया गया.

सर्वश्रेष्ठ सुझावों को महाप्रबंधक आशीष कुमार गोयल द्वारा केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि 25 से 27 नवंबर तक लगने वाले केंद्रीय रेलमंत्री के रेल विकास शिविर में बेहतर सुझावों को प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं बेहतर सुझाव देने वाले रेलकर्मी को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा.