अवैध देसी शराब की फैक्टरी पकड़ायी

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला के अाबकारी विभाग ने शनिवार की रात छापामारी कर बोड़ाम थानांतर्गत कुलटांड गांव में चल रही अवैध देसी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. फैक्टरी से अाबकारी विभाग ने करीब 50 हजार देसी शराब के पाउच और अन्य सामान बरामद किये हैं. विभाग ने इनकी कीमत दस लाख रुपये से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 8:22 AM
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला के अाबकारी विभाग ने शनिवार की रात छापामारी कर बोड़ाम थानांतर्गत कुलटांड गांव में चल रही अवैध देसी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. फैक्टरी से अाबकारी विभाग ने करीब 50 हजार देसी शराब के पाउच और अन्य सामान बरामद किये हैं. विभाग ने इनकी कीमत दस लाख रुपये से भी अधिक बतायी है. सामानों को जब्त करने के बाद अाबकारी विभाग ने अवैध शराब फैक्टरी को सील कर दिया है. हालांकि इसके संचालक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अाबकारी विभाग के अरविंद कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोड़ाम थानांतर्गत कुलटांड गांव में अवैध रूप से देसी शराब की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. जिसमें पाउच में शराब बना कर बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद दो टीम का गठन कर छापामारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version