अध्यक्ष-महामंत्री नहीं आये तो हो सकता है बहिष्कार

ग्रेड वार्ता कमेटी गठन, कमेटी मेंबर को चार्जशीट देने का उठेगा मामला जमशेदपुर : सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक में पांच सदस्यीय बोनस वार्ता कमेटी को भंग कर ग्रेड रिवीजन वार्ता के लिए नयी कमेटी गठन करने पर निर्णय लिये जा सकते हैं. इसके अलावा कमेटी मेंबर अमित भद्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 8:00 AM

ग्रेड वार्ता कमेटी गठन, कमेटी मेंबर को चार्जशीट देने का उठेगा मामला

जमशेदपुर : सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक में पांच सदस्यीय बोनस वार्ता कमेटी को भंग कर ग्रेड रिवीजन वार्ता के लिए नयी कमेटी गठन करने पर निर्णय लिये जा सकते हैं. इसके अलावा कमेटी मेंबर अमित भद्रा को चार्जशीट देने का मामला भी उठ सकता है.

बैठक सुबह 9: 30 बजे से यूनियन कार्यालय में होगी. पिछले सप्ताह की बैठक में कई ऑफिस बियररों ने ग्रेड रिवीजन पर वार्ता के लिए कमेटी में बदलाव करने की बात उठायी थी. हालांकि अध्यक्ष, महामंत्री के उक्त बैठक में शामिल नहीं होने से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका था. ऑफिस बियरर की बैठक में अगर अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार शामिल नहीं हुए तो ऑफिस बियरर बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं. पिछले सप्ताह बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री बिना सूचना दिये बैठक में नहीं आये थे.

हाइकोर्ट जा सकते हैं

प्रकाश, अभय : टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के संविधान संशोधन को मंजूरी मिलने और श्रमायुक्त ऑफिस में मामले की सुनवाई नहीं होने के खिलाफ टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार सोम या मंगलवार को हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं. टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के विपक्ष के नेता अभय सिंह भी संविधान संविधान को मंजूरी देने के खिलाफ याचिका दाखिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version