इलाज के दौरान कैदी की मौत
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी नोरो बांकीरा (65)की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. लकवा सहित कई बीमारी होने के कारण घाघीडीह जेल प्रशासन ने उसे 13 अक्तूबर को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जाता है कि कैदी बांकीरा मूल रूप से सरायकेला के कराईकेला गांव का रहने वाला […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी नोरो बांकीरा (65)की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. लकवा सहित कई बीमारी होने के कारण घाघीडीह जेल प्रशासन ने उसे 13 अक्तूबर को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जाता है कि कैदी बांकीरा मूल रूप से सरायकेला के कराईकेला गांव का रहने वाला है. उसे सरायकेला कोेर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी.
जिसके बाद जेल प्रशासन उसे घाघीडीह जेल भेज दिया था. कैदी की मौत होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जहां दंडाधिकारी और बोर्ड के देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद बंदी के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.