बहाली रोकें या पद छोड़ें अध्यक्ष-महामंत्री

अध्यक्ष-महामंत्री के प्लांट हेड से बात करने के अाश्वासन पर हुआ मामला शांत. जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मंगलवार को ऑफिस बियरर अध्यक्ष- महामंत्री से भिड़ गये. वे बिना सदस्यों को जानकारी दिये गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर समझौता करने से नाराज थे. हालांकि बीच- बचाव कर मामला को शांत कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 8:24 AM
अध्यक्ष-महामंत्री के प्लांट हेड से बात करने के अाश्वासन पर हुआ मामला शांत.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मंगलवार को ऑफिस बियरर अध्यक्ष- महामंत्री से भिड़ गये. वे बिना सदस्यों को जानकारी दिये गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर समझौता करने से नाराज थे.
हालांकि बीच- बचाव कर मामला को शांत कराया गया. इधर नाराज 22 में से 19 ऑफिस बियररों ने अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार को स्पष्ट कह दिया कि अगर गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली रोकने में वे सक्षम नहीं हैं तो वे इस्तीफा दें नहीं तो दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दिया जायेगा. कई दिनों बाद ऑफिस पहुंचे अध्यक्ष- महामंत्री के खिलाफ ऑफिस बियररों में काफी नाराजगी देखी गयी. मामला हाथापाई तक पहुंच गया था, लेकिन कुछ ऑफिस बियररों के संयम बरतने से टकराव टल गया. बाद में करीब अपराह्न तीन बजे अध्यक्ष- महामंत्री ने प्लांट हेड एबी लाल से बात की और बहाली रोकने का आश्वासन दिये जाने के बाद ऑफिस बियरर शांत हुए. थोड़ी देर बाद अध्यक्ष, महामंत्री सभी ऑफिस बियररों को लेबर ब्यूरो भेज स्वयं कहीं चले गये.
शाम में नहीं आये अध्यक्ष- महामंत्री : शाम में सभी ऑफिस बियरर अध्यक्ष- महामंत्री का यूनियन ऑफिस में इंतजार करते रहे. यूनियन ऑफिस से फोन किया गया, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद साढ़े चार बजे पुन: ऑफिस बियररों ने बैठक कर जनरल ऑफिस जाने का निर्णय लिया.
बैठाये कर्मचारियों को पहले लेने की मांग : शाम में यूनियन के सभी पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के नेतृत्व में जनरल ऑफिस जाकर एजीएम आइआर प्रमोद कुमार, राजीव श्रीवास्तव, सीनियर जीएम दीपक कुमार से मुलाकात कर बहाली प्रक्रिया को रोकने और काम से बैठाये गये बाइ सिक्स, टीएमएसटी को प्राथमिकता के साथ बहाल करने की मांग रखी. अधिकारियों ने उनकी बातों को प्लांट हेड तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. दूसरी तरफ चरचा है कि अध्यक्ष- महामंत्री जनरल ऑफिस से दूसरे रास्ते से निकल गये.
आज फिर होगी बैठक : बुधवार को सुबह 10.30 बजे ऑफिस बियररों की बैठक यूनियन कार्यालय में होगी.

Next Article

Exit mobile version