रेल अधिकारियों के लिए बन रहे डुप्लेक्स

टाटानगर रेलवे ऑफिसर्स क्लब के बगल में चल रहा निर्माण कार्य जमशेदपुर : टाटानगर में रेलवे अधिकारियों के लिए डुप्लेक्स बनाये जा रहे हैं. रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से टाटानगर रेलवे ऑफिसर्स क्लब के बगल में निर्माण कार्य चल रहा है. विभाग की ओर से मापी कर खुदाई का काम शुरू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 8:25 AM
टाटानगर रेलवे ऑफिसर्स क्लब के बगल में चल रहा निर्माण कार्य
जमशेदपुर : टाटानगर में रेलवे अधिकारियों के लिए डुप्लेक्स बनाये जा रहे हैं. रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से टाटानगर रेलवे ऑफिसर्स क्लब के बगल में निर्माण कार्य चल रहा है. विभाग की ओर से मापी कर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है. विभाग की मानें, ताे 2017 तक यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार सभी क्वार्टर टाइप-4 जैसे बनाये जा रहे हैं. इन्हें संभवत: रेलवे के वरीय अधिकारियों को एलॉट किया जायेगा.
तीन करोड़ की लागत से छह यूनिट. रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अनुसार तीन करोड़ की लागत से छह टाइप-4 क्वार्टर बनाये जा रहे हैं. इनका डिजाइन डुप्लेक्स जैसा होगा. इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. क्वार्टर के आगे में गार्डेन के लिए भी जगह होगी. इसको पार्क के रूप में तैयार किया जायेगा. बरसात के मौसम के कारण खुदाई का काम बंद कर दिया गया था, अब फिर शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version