पटमदा में शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर : पटमदा थाना अंतर्गत रांगाटांड़ में झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा काे अनियंत्रित डंपर (जेएच-05 ) ने क्षतिग्रस्त कर दिया. डंपर चालक का गाड़ी से पूरी तरह से नियंत्रण हट गया था, जिसके कारण बेदी पर धक्का इतनी जाेर से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जाेरदार थी कि डंपर बेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 8:19 AM
जमशेदपुर : पटमदा थाना अंतर्गत रांगाटांड़ में झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा काे अनियंत्रित डंपर (जेएच-05 ) ने क्षतिग्रस्त कर दिया. डंपर चालक का गाड़ी से पूरी तरह से नियंत्रण हट गया था, जिसके कारण बेदी पर धक्का इतनी जाेर से टक्कर मारी.
टक्कर इतनी जाेरदार थी कि डंपर बेदी पर चढ़ गया, जिसके धक्के से बेदी पर स्थापित शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हाेकर दूर झाड़ियाें में जा गिरी. घटना के बाद डंपर चालक फरार हाे गया.
दुर्घटना के बाद पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली वहां पहुंचे आैर उन्हाेंने डंपर काे अपने कब्जे में ले लिया. शहीद की प्रतिमा काे क्षतिग्रस्त किये जाने की जानकारी मिलते ही पटमदा में संगठन की बैठक करने पहुंचे झामुमाे के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार आैर जिला सचिव लालटू महताे के नेतृत्व में सैकड़ाें कार्यकर्ता वहां जुट गये. जिला सचिव लालटू महताे ने कहा कि शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा काे साजिश के तहत ताेड़ा गया है. खाली जा रहा डंपर किस तरह अनियंत्रित हाे सकता है. इस मामले काे जिला समिति ने गंभीरता से लिया है.
गुरुवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी के विचार जानने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. डंपर चालक फरार हाे गया है, जबकि घटना के बाद डंपर का मालिक गुड्डू थाना पहुंच गया. डंपर मालिक ने झामुमाे नेताआें के सामने चालक की गलती मानी आैर वायदा किया कि वह शहीद निर्मल महताे के स्मारक काे फिर से भव्य तरीके से बनवा देगा.
रांगाटाड़ में शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने अपने कार्यकाल में लगायी थी. बुधवार दिन में करीब सवा दस बजे अनियंत्रित डंपर (जेएच-05-आे-3035) ने बेदी में जाेरदार टक्कर मार दी. डंपर पटमदा से कटिंग जा रहा था आैर वह खाली था.
पटमदा में संगठन की बैठक करने पहुंचे झामुमाे नेता माेहन कर्मकार, रामदास साेरेन, लालटू महताे, प्रमाेद लाल, मंगल कालिंदी, गुरमीत सिंह गिल, शंभू दास, राेड़ेया साेरेन, भक्तरंजन भूमिज, अश्विनी दास, सुभाष कर्मकार, कालीपदाे गाेराई, श्यामा पदाे महताे, सागेन पूर्ति आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. लालटू महताे ने कहा कि शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा काे साजिश के तहत गिराने का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version