बहन लाइसेंसी, दुकान चला रहा था भाई

जमशेदपुर : विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा (एसओआर) ने बुधवार को चावल दिवस के मौके पर जनवितरण प्रणाली की सात दुकानों का अौचक निरीक्षण किया. गोलमुरी स्थित मां शीतला स्टोर्स में लाइसेंसी की जगह दूसरा व्यक्ति दुकान का संचालन करते पाया गया. दुकान चला रहे व्यक्ति ने बताया कि वह लाइसेंसी का रिश्ते में भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 8:20 AM
जमशेदपुर : विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा (एसओआर) ने बुधवार को चावल दिवस के मौके पर जनवितरण प्रणाली की सात दुकानों का अौचक निरीक्षण किया. गोलमुरी स्थित मां शीतला स्टोर्स में लाइसेंसी की जगह दूसरा व्यक्ति दुकान का संचालन करते पाया गया.
दुकान चला रहे व्यक्ति ने बताया कि वह लाइसेंसी का रिश्ते में भाई है. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि दुकान में लाइसेंसी का कोई नॉमिनी ही रह सकता है. दुकान में मौजूद व्यक्ति मांगने पर खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्ट्रर भी नहीं दिखा सका.
इसके बाद देर शाम विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली की दुकान (लाइसेंसी उर्मिला देवी को) शो-कॉज किया है. दुकान संचालन के समय लाइसेंसी के नहीं रहने व अन्य द्वारा दुकान का संचालन करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस निलंबित व रद्द करने की चेतावनी भी दी है.