पांच माह में 9235 पीएम आवास
केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास का नाम बदल कर इस वर्ष पीएम आवास योजना (जी) को किया लांच जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9,235 पीएम आवास ग्रामीण बनाने का लक्ष्य दिया गया है. यह लक्ष्य 63 पंचायतों के लिए तय किये गये हैं. केंद्र सरकार ने […]
केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास का नाम बदल कर इस वर्ष पीएम आवास योजना (जी) को किया लांच
जमशेदपुर : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9,235 पीएम आवास ग्रामीण बनाने का लक्ष्य दिया गया है. यह लक्ष्य 63 पंचायतों के लिए तय किये गये हैं.
केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास का नाम बदल कर इस वर्ष पीएम आवास योजना (जी) को लांच किया है तथा राशि बढ़ा कर 1.30 लाख रुपये कर दी है. साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसइसीसी) के आंकड़े में वैसे लोग, जिनका अपना मकान नहीं है या कच्चा मकान है, उन्हें पीएम आवास का लाभ देना तय किया गया है.
प्राथमिकता सूची में 55,081 लाभुक थे चिह्नित. एसइसीसी के आंकड़े के अनुसार जिले में 75,956 आवासहीन अौर कच्चे मकान वाले गरीब चिह्नित हुए थे, जिनमें 31,657 अन्य, 3,991 एससी, 39,736 एसटी अौर 572 अल्पसंख्यक थे. ग्राम सभा कर तय प्राथमिकता सूची में जिले के 231 पंचायत से एसइसीसी के डाटा के अनुसार 190 पंचायत में से 55,081 लाभुक चिह्नित हुए थे, जिसमें 384 अल्पसंख्यक, 23,670 अन्य, 2,880 एससी, 28,147 एसटी हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्राथमिकता सूची में चिह्नित 55,081 लाभुकों में से हर वर्ष का लक्ष्य तय किया जायेगा.