यूनियन के साथ समझौता है, टीएमएच में इलाज का पैसा देना ही होगा : जीएम
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता है, लिहाजा टीएमएच का नये रेट से ही कर्मचारियों को पैसा देना ही होगा. उक्त बातें टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कही. श्री चौधरी डॉक्टर्स ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान टीकाकरण के बारे में चिकित्सकों को विशेष तौर […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता है, लिहाजा टीएमएच का नये रेट से ही कर्मचारियों को पैसा देना ही होगा. उक्त बातें टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कही. श्री चौधरी डॉक्टर्स ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान टीकाकरण के बारे में चिकित्सकों को विशेष तौर पर कई जानकारी दी गयी. कर्मचारी मनोज चक्रवर्ती ने यहां सवाल उठाया कि पिता का बाइपास सर्जरी हुआ था, एंजीयोप्लास्टी कराना है, जिसका शुल्क लगाया जा रहा है.
मौके पर कोक प्लांट के करम अली खान ने कहा कि किसी भी सुपर डिस्पेंसरी में सिर्फ कलेक्शन होता है, लेकिन रिपोर्ट तक नहीं मिल पाती है. अजय सिंह ने सवाल पूछा कि ब्रेन ट्यूमर का कोई टीकाकरण है क्या. इस पर जीएम ने कहा कि टीकाकरण इसका संभव नहीं है. शेखर पॉल ने सवाल पूछा कि चिकेन पॉक्स अगर हो गया है, तो क्या टीकाकरण हो सकता है.
इससे चिकित्सकों ने इनकार किया और कहा कि जब चिकेन पॉक्स हो ही गया, तो टीका का कोई काम ही नहीं है. बीके सिंह ने यहां टीएमएच में दवा उपलब्ध होने पर मैनेजमेंट की तारीफ की, लेकिन एक व्यक्ति ने कहा कि डाइबिटीज की कोई दवा वहां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इस पर जीएम ने कहा कि हो सकता है कि जिस वक्त वे अस्पताल गये होंगे, तो दवा नहीं होगा, लेकिन दूसरे ब्रांड की दवा जरूर मिल जा रही है, कोई दिक्कत नहीं है.