Advertisement
चिटफंड के नाम पर 81.91 लाख की ठगी
गम्हरिया में उद्योग लगाने के नाम पर नकद व चिटफंड की राशि जमा करायी और हो गये फरार. जमशेदपुर : जेम्को, आजादबस्ती मिश्रा बगान में चिटफंड और उद्योग लगाने के नाम पर 25 से अधिक लोगों का नकद व चिटफंड का 81 लाख 91 हजार रुपये लेकर चार लोग फरार हो गये हैं. फरार सुजय […]
गम्हरिया में उद्योग लगाने के नाम पर नकद व चिटफंड की राशि जमा करायी और हो गये फरार.
जमशेदपुर : जेम्को, आजादबस्ती मिश्रा बगान में चिटफंड और उद्योग लगाने के नाम पर 25 से अधिक लोगों का नकद व चिटफंड का 81 लाख 91 हजार रुपये लेकर चार लोग फरार हो गये हैं. फरार सुजय कुमार घोष उसकी पत्नी अनंदिता घोष, विश्वनाथ दास तथा उसकी पत्नी अंजना दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला व पुरुष एसएसपी कार्यालय पहुंचे.
पीड़ित लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन सौंपा और मामले की जानकारी दी. मामले के मुताबिक पिछले तीन वर्ष से उक्त चारों ने लोगों को विश्वास में लेकर एक लाख रुपये, 50 हजार रुपये और 22 हजार का चिटफंड खेलाने, दो तल्ला मकान बनाने और गम्हरिया में उद्योग लगाने के नाम पर नकद व चिटफंड की राशि जमा करायी. नकद राशि निर्धारित समय पर नहीं लौटने को पर लोगों ने तगादा मारना शुरू किया, तो उक्त चारों झूठे मामले में फंसाने और धमकाने लगे.
लोगों ने दुर्गापूजा के पहले घटना की जानकारी टेल्को पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले के सुजय कुमार उसकी पत्नी तथा विश्वनाथ दास सभी जेम्को मिश्रा बगान में है. अंजना दास ने अपना घर छोड़ दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement