Advertisement
हथकड़ी खोल आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार, धराया
जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का एक आरोपी विष्णु पात्रो शुक्रवार को फरार हो गया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस दो आरोपियों अभय यादव और विष्णु पात्रो को पुलिस घाघीडीह जेल ले जा रही थी. इसी क्रम में हरहरगुट्टू शिव मंदिर के समीप विष्णु पात्रो पुलिस को चकमा देकर भागने […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का एक आरोपी विष्णु पात्रो शुक्रवार को फरार हो गया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस दो आरोपियों अभय यादव और विष्णु पात्रो को पुलिस घाघीडीह जेल ले जा रही थी. इसी क्रम में हरहरगुट्टू शिव मंदिर के समीप विष्णु पात्रो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
हालांकि पुलिस ने उसे बारीडीह स्थित एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. अभय यादव व विष्णु पात्रो को पुलिस ने लाल बिल्डिंग के समीप से 27 अक्तूबर की रात गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की सुबह ही डीएसपी बिमल कुमार ने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को अभय यादव व विष्णु पात्रो की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. डीएसपी के अनुसार दोनों को हथियार के साथ लूट की योजना बनाते पकड़ा गया था.
पुलिस को देखकर एक गोली इन लोगों ने नाली में फेंक दिया था, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी. बताया जा रहा है कि दोनों के कमर में रस्सा व हाथ में हथकड़ी लगायी गयी थी. टेंपो से जेल ले जाने के दौरान अभय यादव ने विष्णु के कमर से रस्सा खोल दिया था. हाथ पतला होने के कारण विष्णु ने हथकड़ी से उसे बाहर निकाल लिया व मौका मिलते ही कूदकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement