टाटा मोटर्स: सात को त्रिपक्षीय वार्ता में होगा समाधान

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण के उपरांत काम से बैठाये गये निष्कासित पुत्र और उनके परिजनों का शुक्रवार से जारी आमरण अनशन एसडीओ सूरज कुमार के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. जमशेदपुर की बीडीओ पारूल सिंह ने रात साढ़े नौ बजे अनशन स्थल पर जूस पिला अनशन समाप्त कराया. इससे पूर्व रात आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 4:27 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण के उपरांत काम से बैठाये गये निष्कासित पुत्र और उनके परिजनों का शुक्रवार से जारी आमरण अनशन एसडीओ सूरज कुमार के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. जमशेदपुर की बीडीओ पारूल सिंह ने रात साढ़े नौ बजे अनशन स्थल पर जूस पिला अनशन समाप्त कराया. इससे पूर्व रात आठ बजे एसडीओ के आवास पर आंदोलनकारियों के साथ बैठक हुई.

एसडीओ ने पूजा को देखते हुए और टाटा मोटर्स प्रबंधन के साथ सात नवंबर को बैठक कर मामले का उचित समाधान निकालने का आश्वासन आंदोलनकारियों दिया. इसके बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने आमरण अनशन समाप्त करने की बात कहीं. ज्ञात हो कि टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर रोक लगाने समेत कई मांग को लेकर वे आमरण अनशन पर बैठे थे.
सूचना के बाद भी नहीं आये भाजपा नेता : त्रिपाठी
भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर आश्रित पुत्रों की सुधि नहीं लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने आमरण अनशन की सूचना सीएम, सांसद, भाजपा प्रदेश और जिला अध्यक्ष तक पहुंचायी. लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं. मुख्यमंत्री का काफिला शनिवार को सुबह 10 बजे और 11 बजे अनशन के समीप से गुजरा, लेकिन वहां नहीं रूका. इससे आश्रित पुत्रों को निराशा हाथ लगी.
कांग्रेस, आजसू, श्रमिक महासभा ने दिया समर्थन
आंदोलनरत कर्मचारी पुत्रों व परिजनों को शनिवार को कांग्रेस, आजसू, झारखंड श्रमिक महासभा ने समर्थन दिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, महिला कार्यकारी अध्यक्ष अर्पणा गुहा, जिला महामंत्री राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति की आमंत्रित सदस्य पूजा सिंह, उपाध्यक्ष पीएन झा, आजसू नेता संजय सिंह, श्रमिक महासभा के अध्यक्ष राजीव पांडेय आमरण स्थल पहुंच समर्थन दिया.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुलाया रांची
आंदोलनरत कर्मचारी पुत्रों को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने समर्थन देते हुए रांची बुलाया है. डीडी त्रिपाठी ने कहा कि मोबाइल पर सुदेश महतो के साथ बातचीत हुई. उन्होंने रांची बुलाया गया है. दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर पुलिस बल और कंपनी के प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड गेट के आगे तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version