जमशेदपुर : साकची बाजार के तिकोनिया मोड़ के पास ‘ट्वाॅय एंड गिफ्ट’ दुकान ने शॉर्ट सर्किट आग लग गयी. आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया. सामानों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है.
घटना शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे की है. दमकल की तीन गाड़ियाें की मदद से आग पर काबू पाया. दुकान मालिक अंकित ने बताया कि पड़ोस के दुकानदार ने फोन कर उसके दुकान से काफी धुआं निकलने की जानकारी दी. दुकान पहुंचा तो देखा की अंदर का सामान जल रहा था तथा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी थी. दुकान मेें प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग जल्द ही फैल गयी.
भट्ठी के धुएं से बिजली के तार पिघलने की आशंका
अंकित ने बताया कि उसकी दुकान के बगल में होटल है. होटल में भट्ठी जलने से उसका धुआं दुकान के भीतर आता था. दो माह पूर्व उसने दुकान का पूरा तार बदलवाया था. आशंका है कि भट्ठी के धुएं से बिजली का तार गलने से दुकान में आग लगी है.

