बच्चों का भविष्य संवारें : शिबू

आदित्यपुर. अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें और उनका भविष्य संवारें, तभी आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा, नहीं तो दु:ख उठाना पड़ेगा. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आसंगी में सोमवार को काली पूजा समिति की ओर से आयोजित समारोह में कही. उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में राजनीति पर कोई चरचा नहीं की, बल्कि इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 2:17 AM

आदित्यपुर. अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें और उनका भविष्य संवारें, तभी आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा, नहीं तो दु:ख उठाना पड़ेगा. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आसंगी में सोमवार को काली पूजा समिति की ओर से आयोजित समारोह में कही. उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में राजनीति पर कोई चरचा नहीं की, बल्कि इतना कहा कि झारखंडी सपूतों ने शुरू से बिहार सरकार के शोषण से मुक्ति पाने के लिए अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी.

पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुनील महतो के परिजन को सरकार की ओर से जो राशि मिली, उससे अधिक मिलनी चाहिए. श्री सोरन ने गरीबों के बीच कंबल भी बांटे. इससे पहले उनका भव्य स्वागत करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. पूजा कमेटी की ओर से स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, राजू गिरि, जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, भूंडा बेसरा, गणेश चौधरी, सचिन महतो, मंटू महतो, वीरेंद्र प्रधान, अश्विनी प्रधान, अमृत महतो, प्रेम प्रधान, सचिन, देवानंद प्रधान, भोपाल प्रधान, मनोज प्रधान, विनोद प्रधान, वंशी सरदार, विनोद प्रधान, गुरुचरण मुखी, सत्यनारायण साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version