11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : 145 गैर कर्मी पुत्रों ने दी परीक्षा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली प्रक्रिया के तहत सोमवार को गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्नीकल इंस्टीट्यूट एनटीटीएफ में 1:30 बजे से आयोजित लिखित परीक्षा में 145 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोपहर ढाई बजे तक चली परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे गये. इससे पूर्व […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली प्रक्रिया के तहत सोमवार को गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्नीकल इंस्टीट्यूट एनटीटीएफ में 1:30 बजे से आयोजित लिखित परीक्षा में 145 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोपहर ढाई बजे तक चली परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे गये. इससे पूर्व सोमवार की सुबह में सभी आवेदकों को टेल्को स्थित सेंट्रल इम्प्लाइज ब्यूरो में एडमिट कार्ड दिया गया. लिखित में उत्तीर्ण होने वालों की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. इसके उपरांत टाटा मोटर्स अस्पताल में मेडिकल जांच होगी. मंगलवार को रिजल्ट प्रकाशित होगा.
विरोध के बावजूद हुई परीक्षा
टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर और टाटा मोटर्स से परीक्षण के उपरांत निष्कासित कर्मचारी पुत्रों के विरोध के बावजूद परीक्षा ली गयी. निष्कासित कर्मचारी पुत्रों ने विरोध ने धरना, आमरण अनशन तक किया. जनवरी माह में ही बिना किसी ऑफिस बियररों को जानकारी दिये समझौते पर अध्यक्ष- महामंत्री के हस्ताक्षर किये जाने के खिलाफ ऑफिस बियररों ने नाराजगी जाहिर की थी. यहां तक कि अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने तक की मुहिम छेड़ दी थी. बहाली को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन दो खेमे में बंट गयी है.
सीएम, डीसी से एडमिट कार्ड नहीं देने की शिकायत : बारीडीह निवासी सागर चौबे ने मुख्यमंत्री, डीसी, टाटा संस के चेयरमैन को पत्र भेज टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने की शिकायत की है. शिकायत में सोमवार को टेल्को लेबर ब्यूरो जाने पर एडमिट कार्ड नहीं देने और सिक्यूरिटी विभाग के एक अधिकारी पर परिसर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.
एनसीवीटी रिजनल टॉपर चुना गया सागर
सागर चौबे को भले ही सोमवार को गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिला, लेकिन शाम होते ही एनसीवीटी का रिजल्ट निकलने पर वह स्टेट टॉपर के तौर पर चयनित हुआ. 22 नवंबर को वह नेशनल परीक्षा में शामिल होगा. बारीडीह स्थित जेपीएस स्कूल से सागर ने मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद टाटा मोटर्स में चार साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग की. इस दौरान सीआइआइ की परीक्षा में रिजनल टॉपर और अप्रेंटिस की परीक्षा में स्टेट टॉपर चुना गया था. सोमवार को सागर एनसीवीटी का रिजल्ट निकलने पर स्टेट टॉपर चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें