आदेश जारी: सीकेडी स्पेयर पार्ट्स व फास्नर्स विभाग पर प्रबंधन ने लिया फैसला, टाटा मोटर्स के दो विभाग आउटसोर्स
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में सोमवार को दो विभागों को आउटसोर्स कर दिया गया. सीकेडी स्पेयर पार्ट्स व फास्नर्स विभाग को आउटसोर्स करने का आदेश सोमवार को प्रबंधन ने जारी कर दिया. इन विभागों में कार्यरत बाइ सिक्स और स्थायी 60- 65 कर्मचारियों को प्लांट वन में मंगलवार को रिपोर्ट करने को कहा गया है. […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में सोमवार को दो विभागों को आउटसोर्स कर दिया गया. सीकेडी स्पेयर पार्ट्स व फास्नर्स विभाग को आउटसोर्स करने का आदेश सोमवार को प्रबंधन ने जारी कर दिया. इन विभागों में कार्यरत बाइ सिक्स और स्थायी 60- 65 कर्मचारियों को प्लांट वन में मंगलवार को रिपोर्ट करने को कहा गया है. सुबह 10 बजे में इन विभागों के कर्मचारियों को डिपार्टमेंट अॉफलोड किये जाने की सूचना प्लांट में दी गयी.
चरचा है कि स्टोर, क्रेन मेनटेनेंस विभाग भी आउटसोर्स होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सीआरएस गेट, ट्रांसपोर्ट, मैटेरियल गेट, फोर क्लिप, टाइम कीपिंग, लेबर ब्यूरो पहले से ही आउट सोर्स कर दिया गया है. इस दौरान यूनियन ने विरोध किया था. अब इन विभागों के आउटसोर्स पर यूनियन का रूख क्या होगा, इसके बारे में यूनियन नेताओं की राय अलग-अलग है.
… तो यूनियन हो जायेगी अॉफलोड
दो विभागों को आउटसोर्स किये जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है. शाम में कई कर्मचारी टेल्को मनीष पार्क जाकर अध्यक्ष से मिले. कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों का कहना है कि यूनियन के शीर्ष नेता वर्चस्व के लिए लड़ रहे हैं. वहीं प्रबंधन धीरे-धीरे विभागों को आउटसोर्स कर ठेकादारी प्रथा को बढ़ावा दे रहा है. यही हाल रहा, तो एक दिन यूनियन ही अॉफलोड होकर टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस हो जायेगी.
मुझे इसकी जानकारी नहीं : महामंत्री
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि उन्हें लखनऊ डिस्पैच, सीकेडी स्पेयर पार्ट्स को अफलाेड किये जाने की जानकारी नहीं है. न ही वहां के किसी ऑफिस बियरर व कमेटी मेंबरों ने इसकी जानकारी दी है. यूनियन ने इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया है.