तोते ने सौंपा शो-कॉज का जवाब
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने मंगलवार को शो-कॉज का लिखित जवाब महामंत्री को सौंप दिया. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को शोकॉज मिलने के तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा था. यूनियन ऑफिस में बैठक करने पर रोक लगाने का नोटिस निकालने […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने मंगलवार को शो-कॉज का लिखित जवाब महामंत्री को सौंप दिया. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को शोकॉज मिलने के तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा था. यूनियन ऑफिस में बैठक करने पर रोक लगाने का नोटिस निकालने के बाद भी तथाकथित बैठक करने, अध्यक्ष-महामंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, अध्यक्ष, महामंत्री की कुर्सी पर दो ऑफिस बियररों के बैठने की अनुमति देने सहित अन्य कारणों से संविधान और यूनियन की साख को धक्का का आरोप लगाते हुए शो-कॉज कर जवाब मांगा था.
तीन ऑफिस बियररों पर हो सकती है कार्रवाई : टेल्को वर्कर्स यूनियन के तीन ऑफिस बियररों पर प्रबंधन कभी भी कार्रवाई कर सकता है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इधर पीला-पास मामले में यूनियन के दो कमेटी मेंबर को चार्जशीट दिये जाने की खबर है. हालांकि प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.