ट्रेन से कट कर इंटर के छात्र की मौत

जमशेदपुर: परसुडीह स्थित टुपूडांग निवासी गोल्टू गोप का पुत्र महेश गोप (19) की मंगलवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. सलगाझुड़ी व अासनबनी के बीच रेल लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:14 AM
जमशेदपुर: परसुडीह स्थित टुपूडांग निवासी गोल्टू गोप का पुत्र महेश गोप (19) की मंगलवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. सलगाझुड़ी व अासनबनी के बीच रेल लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता गोल्टू गोप के बयान पर जीआरपी थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस संबंध में मृतक के पिता गोल्टू गोप ने बताया कि वह श्याम प्रसाद कॉलेज में प्लस टू का छात्र था. सुबह लगभग पांच बजे बिना किसी सूचना का घर से निकला दोपहर लगभग 11 बजे पता चला कि आसनबनी के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है. जाकर देखा तो वह महेश गोप का था. वह कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही कोई ऐसी बात भी नहीं हुई जिससे कुछ कहा जा सके.

Next Article

Exit mobile version