सांस्कृतिक विरासत की रक्षा से उन्नति : भूमानंद

जमशेदपुर: सर्किट हाउस एरिया स्थित सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट में प्रवचन करते हुए स्वामी भूमानंद तीर्थ ने कहा कि संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत की रक्षा से ही हमारी वास्तविक उन्नति संभव है. इस विरासत को भूलने के कारण ही जीवन में अशांति व तनाव है. हमारी संस्कृति में धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है. धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 9:02 AM

जमशेदपुर: सर्किट हाउस एरिया स्थित सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट में प्रवचन करते हुए स्वामी भूमानंद तीर्थ ने कहा कि संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत की रक्षा से ही हमारी वास्तविक उन्नति संभव है.

इस विरासत को भूलने के कारण ही जीवन में अशांति व तनाव है. हमारी संस्कृति में धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है. धर्म एक प्रकार से कुछ अनुशासनों का पालन है. इससे व्यक्तित्व सुंदर व समृद्ध हो जाता है. स्वामी भूमानंद जी ने बताया कि किसी समाज की बौद्धिक उपलब्धियों की कला व अन्य अभिव्यक्तियों को संस्कृति कहते हैं, जिसका सामूहिक रूप से आदर व पालन किया जाता है.

स्वामी जी ने मन, बुद्धि के संबंध में भी चर्चा की. सांध्यकालीन सत्र में मां गुरुप्रिया ने भक्ति की शक्ति व महिमा पर भी प्रकाश डाला. इस आयोजन में टाटा पिग्मेंट के एमडी पी सरोदे, आरएस तिवारी, डॉ एनके दास, डॉ आलोक सेनगुप्ता समेत अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version