परसुडीह-करनडीह सड़क की होगी मरम्मत

जमशेदपुर : परसुडीह शीतला चौक से करनडीह तक की सड़क का जल्द ही मरम्मतीकरण किया जायेगा. करीब 10 साल पूर्व सड़क को पीसीसी किया गया था. लेकिन वर्तमान समय में यह काफी जर्जर हो गया है. जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो दे ने बताया कि जर्जर सड़क को मरम्मतीकरण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:30 AM
जमशेदपुर : परसुडीह शीतला चौक से करनडीह तक की सड़क का जल्द ही मरम्मतीकरण किया जायेगा. करीब 10 साल पूर्व सड़क को पीसीसी किया गया था. लेकिन वर्तमान समय में यह काफी जर्जर हो गया है.

जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो दे ने बताया कि जर्जर सड़क को मरम्मतीकरण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम रघुवर दास को मांग पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री ने आरइओ के पदाधिकारी से बात कर सड़क जल्द से जल्द दुरस्त करने की बात कही.


पार्षद दे ने बताया कि शीतला चौक से करनडीह तक पानी की समुचित निकासी नहीं होने की वजह से सड़क जर्जर हो गया है. बरसात के दिनों में सड़क नाली में तब्दील हो जाता है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. यह इस क्षेत्र का प्रमुख सड़क है. प्रतिनिधिमंडल में ईश्वर सोरेन, बापी सेन, अभय चौबे समेत अन्य
शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version